श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 24 जनवरी को चलेगी महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन
भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के लिए की तीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा


भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई विशेष ट्रेनें
LP Live, New Delhi: प्रयागराज महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे देशभर से प्रयागराज तक विशेष ट्रेनें चलाकर श्रद्धालुओं को आवागमन की सुविधा देने में जुटा है। इसी के तहत रेलवे ने ऋश्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रयागराज तक तीन विशेष ट्रेनों की घोषणा की है।
रेल मंत्रालय के अनुसार उत्तर रेलवे ने इससे पहले भी कटरा और प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई थी, ताकि अधिक तीर्थयात्री कुंभ मेला में आने-जाने में सुविधा महसूस कर सकें। इन विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रा के दौरान आरामदायक और सुगम यात्रा तय हो सकेगी। रेलवे के अनुसार पहली ट्रेन 24 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी, 25 जनवरी की शाम 4. 25 मिनट पर फाफामऊ पहुंचेगी। ठीक दिन यही ट्रेन प्रयागराज से कटरा के लिए रवाना होगी।

दो ट्रेने फरवरी में चलेंगी
रेलवे के अनुसार अगली 2 ट्रेनें कटरा स्टेशन से 7 और 14 फरवरी को चलेंगी और अगले दिन प्रयागराज पहुंचेंगी। वापसी दिशा में ये ट्रेनें प्रयागराज से 8 और 15 फरवरी को रात 7.30 बजे कटरा के लिए रवाना होंगी और अगले दिन रात 10 बजे कटरा पहुंचेंगी। इसके अलावा, भोपाल मंडल द्वारा रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से बनारस के बीच सप्ताह में दो दिन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।
