शमी के गांव को योगी सरकार का तोहफा
गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम व जिम सेंटर

अधिकारियों की टीम ने गांव पहुंचकर लिया जमीन का जायजा
LP Live, Lucknow: विश्वकप क्रिकेट के फाइनल में भारतीय टीम को पहुंचाने में न्यूजीलैँड के सात विकेट लेकर हीरो बने टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी की चर्चा सड़कों से लेकर ऑफिसों तक है और यह चर्चा योगी सरकार तक भी पहुंची। योगी सरकार ने शमी के अमरोहा स्थित गांव को तोहफा देने की तैयारी कर ली है, जिसके लिए अधिकारियों की टीम ने गांव में जाकर मिनी स्टेडियम और जिम सेंटर के निर्माण के लिए जमीन का जायजा लिया।

यूपी के अमरोहा जिले में गांव सहसपुर अलीनगर का जिला प्रशासन के नेतृत्व ने पहुंचकर जमीन का जायजा लिया। दरअसल वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी की गेंदों की जादूगरी का हर कोई कायल होता नजर आया, जिसकी वजह से टीम इंडिया फाइनल में पहुंची। शमी के जादूगरी के कारनामों पर योगी सरकार ने उनके गांव में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए मिनी स्टेडियम बनवाने का फैसला किया है, जिसकी प्रक्रिया शुरु की जा रही है। वर्ल्ड कप में मो. शमी ऐसे जादुई खिलाड़ी साबित हुए हैं, जिन्होंने महज छह मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट लेकर दुनिया के क्रिकेट जगत को चौंका दिया है।
शमी के जादू का कमाल
अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम का निर्माण कराने का योगी सरकार का फैसला इसलिए लिया गया है, कि शमी के जादुई कमाल ने सरकार को अपने प्रदर्शन का कायल ही नहीं किया, बल्कि विश्व क्रिकेट में यूपी और अपने जिले को भी रोशन किया है। देश के लिए विश्व क्रिकेट में इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनके गांव को स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है।
