LP Live, New Delhi: संसद के बजट सत्र में विपक्ष का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद विपक्ष के तेवर अडाणी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर ज्यादा उग्र हो गये। सोमवार को अडाणी मामले पर कांग्रेस समेत एक दर्जन से ज्यादा विपक्षी दलों के सांसद संसद परिसर में काले वस्त्र पहनकर आए और सरकार के विरोध में संसद परिसर में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया।
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी दल के सांसद काले कपडे धारण कर सुबह संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के पास एकत्र हुए। यहां से विपक्षी दलों के सांसदों ने अडाणी मामले की जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी विपक्षी सांसद अपने हाथो में नारे लिखे बैनर और पोस्टर लहराकर चल रहे थे। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विपक्षी दलों ने विजय चौक तक मार्च किया और सरकार के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन किया।
जेपीसी जांच की मांग पर अडिग
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि लोकसभा और राज्यसभा में 18 विपक्षी दल अडाणी मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस मामले की सच्चाई सामने आने से डर रही है। यदि सरकार को डर नहीं है तो जेपीसी जांच से पीछे क्हट रही है। उन्होंने सत्ता पक्ष पर राहुल गांधी को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर अडानी जैसे मुद्दों पर खड़े विवाद से लोगों का ध्यान बांटने का आरोप लगाया।