लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन में चुनाव आयोग?
छह राज्यों के गृह सचिव तथा बंगाल के डीजीपी हटाने के आदेश
बृह्नमुंबई महानगर पालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल भी हटेंगे
LP Live, New Delhi: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किया है। वहीं आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव तथा पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को हटाने के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग में यह आदेश मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की सोमवार को हुई बैठक के बाद जारी किये गये हैं। आयोग ने ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक के अलावा मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव तथा पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार आयोग ने बृह्नमुंबई महानगर पालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को हटाने का भी आदेश दिया है। आयोग ने इन सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वह चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जिनके अपने पद पर तीन साल पूरे हो गये या अपने गृह जिलों में तैनात हैं।
मतदाता भी आयोग को कर सकेगा शिकायत
चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए देश ने मतदाताओं से खास अपील की थी और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आग्रह किया था। उन्होंने बताया था कि वोटर अपने एपिक नंबर से बूथ की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। गौरतलब है कि देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है। पूरे देश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। देशभर में की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी। जबकि 4 जून को नई सरकार का ऐलान कर दिया जाएगा। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। जिसके बाद 4 जून को इसके नतीजे आएंगे।