रुड़की के पास मंगलौर में सड़क हादसे में चार की मौत
मेरठ से रुड़की में शादी में शामिल होने जा रहे थे मेहमान


डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो पलटने से हुआ हादसा
LP Live, Rurkee: रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मेरठ के कुछ मेहामानों की गाड़ी मंगलौर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात एक स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग मेरठ के गांव अख्तियारपुर से रुड़की के चन्द्रपुरी में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जब वे रुड़की से पहले मंगलौर पहुंचे, तो उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में दो लागों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में पांच अन्य लोगों गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना पर मंगलोर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे की सूचना शादी समारोह में पहुंची तो कोहराम मच गया।

मृतकों की पहचान
एसपी देहात स्वप्न किशोर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में स्वास्थ्य जानकारी ली। वहीं हादसे की सूचना शादी समारोह में पहुंची तो कोहराम मच गया। मृतकों में वंश पुत्र अमित, सोनू पुत्र मुकेश, सुजल पुत्र सतीश तथा गाड़ी चालक चिराग़ (25) शामिल हैं। एसपी देहात के अनुसार बारात में शामिल होने के लिए वाहन में सवार होकर कुछ लोग आ रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया की घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का दो अस्पतालों सक्षम और सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों में जो गंभीर हैं, उनको हायर सेंटर रेफर किया गया।
