होली चाइल्ड व एमडीएस विद्या मंदिर की छात्राओं को लिप्सा सत्पथी ने दिए नृत्य टिप्स


स्पिक मैके कार्यक्रम में शास्त्रीय ओडिसी नृत्य कार्यशाला हुई।
LP Live, Muzaffarnagar: जनपद के होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज व एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज में सोमवार को स्पिक मैके कार्यक्रम में शास्त्रीय ओडिसी नृत्य कार्यशाला हुई। इस दौरान विद्यालयों में विश्वविख्यात नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी ने छात्राओं को नृत्य की कला सिखाई।
मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज में स्पिक मैके के तत्वावधान में भी शास्त्रीय ओडिसी नृत्य कार्यशाला हुई। इसका शुभारंभ नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी, प्रबंधक संदीप कुमार व प्रधानाचार्य अनिल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी का संक्षिप्त परिचय छात्र-छात्राओं को बताया। विद्यालय में विश्वविख्यात नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी ने पंचभूतम प्रस्तुत करने के बाद विद्यार्थियों को हुनर को सीखने के लिए जानकारी दी। कार्यक्रम कें अंत में अतिथियों को सम्मानित किया गया।
उधर, जडौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक इंटर सभागार में स्पिक मैके कार्यक्रम हुआ। इसमें शास्त्रीय ओडिसी नृत्य कार्यशाला का शानदार प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने विश्वविख्यात नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी, डा. आरएम तिवारी, डा. मृदुला मित्तल, अभिनव त्यागी, प्रधानाचार्य उपेन्द्र सिं, डा. प्रवेंद्र दहिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रा सृष्टि व निवेदी ने स्पिक मैके का परिचय दिया। भारतीय शास्त्रीय संगीत, कला एवं संस्कृति के विभिन्न स्वरूपों से परिचय कराया। कक्षा 12 की छात्रा दिव्या ने मुख्य नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी ने नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी ने पंचभूतम प्रस्तुत कर मनमोह लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी हुनर को सीखने के लिए ध्यान प्रथम सोपान है और विद्यार्थियों को पांच मिनट का ध्यान कराया। उन्होंने कहा कि नृत्य मोहिनी, अट्टम, सतप्रिया, कुचिपुडी, भरतनाट्यम आदि आठ प्रकार के होते है, उनमें से एक शास्त्रीय नृत्य ओडिसी भी है। प्रधानाचार्य डा. प्रवेन्द्र दहिया ने लिप्सा सत्पथी की अविस्मणीय प्रस्तुति के लिए शाल उढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।
