यूपी: ‘कुशल भारत विकसित भारत’ अभियान के प्रशिक्षुओं का सम्मान
स्किल इंडिया मिशन के तहत युवा समाज को उद्यम के लिए करें प्रेरित: जयंत चौधरी
दस साल में यूपी में नेशनल हाईवे की लम्बाई 7986 किमीं से बढ़कर 12,292 किमी हुई
LP Live, Lucknow: केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘कुशल भारत विकसित भारत: नए भारत के युवाशक्ति से विकसित भारत का सृजन’ अभियान के अंतर्गत स्किल इंडिया मिशन के प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं का सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उनके मंत्रालय से जुड़ी हर तरह की मांग बिना देरी किए पूरी की जाएगी।
यहां लखनऊ में भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा आयोजित स्किल इंडिया मिशन के प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि यूपी में पॉलीटेक्निक कालेज का निर्माण करना हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना या शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना हो प्रदेश की हर जरूरतों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने स्किल इंडिया मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त किया है, वे समाज के अन्य लोगों को उद्यमी के लिए जागरुक करें। उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश में अब तक 60 हजार लोगों को प्रशिक्षित किया गया है और इस साल तीन लाख लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि बांदा में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिये कैबिनेट मंजूरी मिल गई है और शीघ्र ही वहां स्कूल बनेगा। समारोह में यूपी के कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव और सांसद चंदन चौहान भी शामिल रहे।
यूपी को मिला 2.43 लाख करोड़ का पैकेज
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि संसद में पेश बजट में उतर प्रदेश को 2.43 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया है। चौधरी ने कहा कि उतर प्रदेश में डिफेंस कारिडोर जैसी कई आकर्षक योजनाएं पहले से चल रही है जो कि प्रधानमंत्री के निर्देश व मार्गदर्शन में चल रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 2014 में उतर प्रदेश में नेशनल हाईवे की लम्बाई मात्र 7986 किमीं थी जो 2023 में बढकर 12 हजार 292 किमी हो गयी।