उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराजनीतिराज्य

मथुरा का समग्र विकास योगी सरकार की प्राथमिकता

उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

विकास कार्यों व कानून व्यवस्था को लेकर दिये आवश्यक निर्देश
LP Live, Mathura: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा पहुंचकर उत्तर प्रदेश ब्रजतीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक ली। उन्होंने जनपद के विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की जानकारी ली। इस बैठक में ब्रजतीर्थ पथ परियोजना, मथुरा वृन्दावन में गोवर्धन कनेक्ट परियोजना, मथुरा-वृन्दावन रेल बस मार्ग के स्थान पर यातायात के वैकल्पिक साधन विकसित करने तथा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा मथुरा में राया अर्बन नोड विकसित करने पर बल दिया।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि जनपद में समग्र विकास की व्यवस्था को लेकर कहा कि अधिकारियों की टीम अयोध्या एवं काशी का भ्रमण करे और नये विकास के आयामों को विकसित करें। उन्होंने जनपद के विकास हेतु बेहतर रोड, रेल, रोप वे, वॉटर वे आदि की कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिये। जनपद में श्रद्धालुओं हेतु पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, अच्छे होटल एवं रेस्टोरेंट होने चाहिए। पीपीटी मॉडल पर समाजसेवियों का सहयोग लेते हुए पौराणिक कुण्डों का जीर्णोद्धार कराना सुनिश्चित करें। यमुना जी के शुद्धिकरण पर कठोर कार्यवाही करें। नाले सीधे यमुना जी में न गिरें। नगर निगम एवं जिला पंचायत कार्यों के लोकार्पण शिला पट्टिका में सांसद एवं विधायकों के नाम अंकित करें। मुख्यमंत्री जी ने सख्त निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खुदी हुई सड़कों की मरम्मत ससमय न किये जाने पर फर्म तथा जल जीवन मिशन के अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाये। सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। यदि खुदी हुई सडकों के कारण दुर्घटना होती हैं, तो संबंधित फर्म एवं विभाग के विरूद्ध एफआईआर करायें। जिलाधिकारी ये भी सुनिश्चित करें कि उक्त पाइप लाइन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि सुरक्षा हेतु पैदल गस्त, पीआरवी एवं मोटर साइकिल से पैट्रोलिंग बढ़ाई जाये।

मथुरा में 133 करोड़ की आठ परियोजनाओं को दी स्वीकृति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक में 133 करोड़ की 08 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की। जनपद मथुरा के वृन्दावन में पूर्व में निर्मित टीएफसी विस्तार की परियोजना, जिसकी अनुमानित लागत 3500 लाख है। जनपद मथुरा वृन्दावन में पर्यटक सुविधा केन्द्र के समीप मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण, जिसकी अनुमानित लागत 3800 लाख रुपये है। जनपद मथुरा में यमुना नदी के विश्राम घाट से केसीघाट तक 6 चयनित स्थलों पर ऑफशोर/तटवर्ती सुविधाओं का विकास, जिसकी अनुमानित लागत 800 लाख रुपये है। बरसाना में राधा बिहारी इण्टर कालेज की भूमि पर टीएफसी का निर्माण कार्य पार्ट-2, जिसकी अनुमानित लागत 2700 लाख रुपये है। जनपद मथुरा में वृन्दावन स्थित यमुना नदी के दाएं किनारे पर अकूर घाट का निर्माण, जिसकी अनुमानित लागत 760.98 लाख रुपये, जनपद मथुरा में चयनित पौराणिक वनों के स्थल पर 150 हेक्टे. क्षेत्र में ईको रेस्टोरेशन कार्य, जिसकी अनुमानित लागत 600 लाख रुपये, जनपद मथुरा के ग्राम रॉकौली में ईको- रेस्टोरेशन हेतु फेंसिंग का कार्य, जिसकी अनुमानित लागत 200 लाख रुपये तथा जनपद मथुरा एवं वृन्दावन के बीच प्रेक्षागृह/ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित परियोजना (मूल परियोजना रू0 3250.45 लाख परियोजना में वृद्धि धनराशि 1054..23 लाख रुपये), जिसकी अनुमानित लागत 4304.68 लाख रुपये है। बैठक में वर्ष 2024-25 की कार्य योजनायें पर्यटन निदेशालय को प्रेषित की जा चुकी हैं। बैठक में उक्त परियोजनायें परिषद के समक्ष अवलोकनार्थ एवं अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की गई। परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र ने 24 जून को हुई छठवीं बैठक में लिये गए निर्णयों व विगत बैठकों में दिये गये निर्देशों में अवशेष बिन्दुओं पर अनुपालन आख्या मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत की।

लोकनिर्माण विभाग कराएगा सर्किट हाउस का निर्माण
बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिया कि मथुरा लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस बनाएगा और रखरखाव भी पीडब्ल्यूडी द्वारा ही किया जाएगा। बैठक में विधान परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मुकेश कुमार मेश्राम, आयुक्त ऋतु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्याम बहादर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, डीएफओ रजनीकांत मित्तल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button