मुजफ्फरनगर में दुकानदार की भाला घोंपकर हत्या


LP Live, Muzaffarnagar: गांव कुरथल में दुकानदार की भाला घोपकर हत्या कर दी गई। आरोपी तीन युवक रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे दुकान पर सामान लेने आए थे। किसी बात को लेकर दुकानदार से विवाद होने पर आरोपियों ने दुकानदार की भाला घोपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
गांव कुरथल निवासी राजवीर कश्यप की गांव में ही परचून की दुकान है। रात्रि लगभग साढ़े 11 बजे दुकान पर तीन युवक शराब के नशे में सामान लेने पहुंचे थे। किसी बात को लेकर दुकानदार से उनका विवाद हो गया। आरोपियों ने दुकानदार के पेट में भाला घोप दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए ।रात्रि में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। सुबह पुलिस ने आरोपियों के घरों पर दबिश दी, लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार मिले । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में पुलिस को तैनात भी किया गया। मृतक के भाई ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
