भाजपा में शामिल हुई भजन गायिक अनुराधा पौडवाल
अब सियासी मंच पर आजमाएंगी अपनी किस्मत
LP Live, New Delhi: देश के आम चुनाव की घोषणा से ठीक पहले सुविख्यात भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत की और उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, भाजपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में अनुराधा पौडवाल ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने अनुराधा पौडवाल का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का परिवार और बड़ा हो गया है। देश-विदेश में जब भी भक्ति गीत की बात होती है तो अनुराधा पौडवाल से बड़ा कोई और नाम नहीं है। लोकसभा चुनाव का ऐलान होने से पहले भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने सियासी सफर में कदम रखकर सबको चौंका दिया है। उन्होंने शनिवार को भाजपा में शामिल होकर सियासी मंच की शुरुआत की। भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई 69 साल की अनुराधा पौडवाल का भक्ति संगीत से पुराना नाता रहा है। अनुराधा पौडवाल ने 90 के दशक में अपनी भक्ति गायकी से राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल की।
पांच दशकों का करियर
अनुराधा पौडवाल ने पांच दशकों से अधिक के करियर में गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, संस्कृत, बंगाली, तमिल, तेलुगु, उड़िया, असमिया, पंजाबी, भोजपुरी, नेपाली और मैथिली सहित कई भाषाओं में 9,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए और 1,500 से अधिक भजन गाए। आध्यात्मिक क्षेत्र में उनके गीत व संगीत की देश में चौतरफा धूम रही है।उनकी शादी साल 1969 में अरुण पौडवाल से हुई थी जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और म्यूजिक कंपोजर थे। उनके दो बच्चे बेटा आदित्य और एक बेटी कविता हैं। उनके बेटे की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी और साल 1991 में अनुराधा पौडवाल के पति की मौत हो गई थी।