बुलंदशहर: सड़क हादसे में दस लोगों की दर्दनाक मौत
बस की टक्कर के बाद पिकअप खाई में पलटियां खाकर गिरा
रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे थे सभी लोग, दो दर्जन घायल अस्पताल में भर्ती
LP Live, Bulandshahar: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाने जा रहे दस मजदूरों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा रविवार को उस समय हुआ, जब एक पिकअप वाहन एक प्राइवेट बस के टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस दुर्घटना में दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना रविवार की सुबह बुलंदशहर के सलेमपुर थाना क्षेत्र में घटी। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह पिकअप वाहन में करीब 20-22 यात्री सवार होकर शिकारपुर की तरफ जा रहे थे। जबकि शिकारपुर से एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार से बुलंदशहर की तरफ आ रही थी। मेरठ-बदायूं हाईवे पर सलेमपुर थाना क्षेत्र में गांव सलेमपुर के सामने एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान प्राइवेट बस पिकअप वाहन से टकरा गई। पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जाकर खेत में कई पलटियां खाकर रुक गया। हादसे में पिकअप में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन को अस्पताल में मृत घोषत कर दिया। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे की सूचना मिलते ही डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दर्जनभर घायलों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है पिकअप में सवार मजदूर रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने घर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन गाजियाबाद से संभल की तरफ जा रहा था, जिसमें करीब 20-22 लोग सवार थे। सलेमपुर क्षेत्र में पिकअप वाहन की प्राइवेट बस से टक्कर हुई है। हादसे में 21 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।
ज्यादा मृतक अलीगढ़ के निवासी
इस भीषण हादसे में मारे गये दस लोगों में आठ की पहचान कर ली गई है, जिनमें अलीगढ़ जिले में अहेरिया नगला अतरौली निवासी मुकुट सिंह पुत्र बच्चू यादव, सुगरपाल पुत्र गंगाशरण, दीनानाथ पुत्र जय सिंह, बृजेश पुत्र भोली सिंह यादव, शिशुपाल पुत्र राम खिलाड़ी यादव, बाबू सिंह पुत्र भगवान सिंह, गिरिराज पुत्र भगवान सिंह तथा बुलंदशहर के ऊंचागांव निवासी ओमकार शामिल हैं। दो लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
सीएम योगी ने जताया दुख
बुलंदशहर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही अधिकारियों को पीड़ितों को जल्द इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।