LP Live, New Delhi: तेल कंपनियों ने मई के बाद अब जून में भी कामर्शियल एलपीजी गैस के दामों में कमी करके उपभोक्ताओं को राहत दी है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस के दाम में 83.5 रुपए की कटौती की है और अब कामर्शियल गैस सिलेंडर 1773 रुपये में मिलेगा, जो पिछले महीने की कटौती के बाद 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर था।
दरअसल तेल कंपनियों में माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत को अपडेट करती है। उसी प्रक्रिया के तहत एक जून को कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम में कटौती करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर से कोई बदलाव नहीं किया। जबकि 19किग्रा के गैस सिलेंडर के दामों में 83.5 रुपए घटाए हैं, जबकि पिछले महीने यह कटौती 172 रुपए की थी। मसलन अब कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये हो गई है।
चेन्नई में मिलेगा महंगा
तेल कंपनियों के गैस दामों में किये गये अपडेट के मुताबिक अब 19किग्रा के गैस सिलेंडर दिल्ली में 1773 रुपये, मुंबई में 1725 रुपये, कोलकाता में 1875.50 रुपये तथा चेन्नई में 1973 रुपये में मिलेगा। इसके विपरीत दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये में मिल रहा है।