प्रशांत कुमार बने यूपी के नए पुलिस महानिदेशक
सेवानिवृत्त हो रहे डीजीपी विजय कुमार की लेंगे जगह


LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक(कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, जो डीजीपी विजय की सेवानिवृत्त के बाद अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मौजूदा कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक विजय कुमार बुधवार 31 जनवरी 2024 को सेवानिवृत हो रहे हैं। उनके स्थान पर डीजीपी (कानून व्यवस्था) एवं आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार को नया कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। अभी तक प्रशांत कुमार विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) के पद पर आसीन थे। प्रशांत कुमर अब यूपी में चौथे कार्यवाहक डीजीपी का पदभार संभाल रहे हैं। बीते करीब साढ़े तीन वर्ष से वह कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा उनके पास ईओडब्ल्यू और स्टेट एसआईटी की जिम्मेदारी भी है। उल्लेखनीय है कि प्रशांत कुमार को चार बार राष्ट्रपति का वीरता पदक मिल चुका है। और वर्तमान में रेरा में सदस्य हैं।
प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है, जिन्हें हाल ही में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति के पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का दुरस्त करने में प्रशांत कुमार यूपी की योगी सरकार के भरोसेमंद पुलिस अधिकारियों में माने जाते हैँ, जो एसडीजी से पहले मेरठ के एडीजी की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। उन्होंने एमएससी, एमफिल और एमबीए की शिक्षा ग्रहण की है। उनकी पत्नी डिंपल वर्मा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं
