

हमलावरों ने पाक सैनिकों के मारे जाने का भी दावा
LP Live, New Delhi: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में मंगलवार को ट्रेन पर फायरिंग करके हथियार बंद लोगों ने यात्रियों समेत जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। इस घटना को अंजाम देने की जिम्मेदारी पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है।
पाक की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान के माच क्षेत्र में हथियारबंद लोगों ने बोलन जिले के पास क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला कर दिया। इस हमले में कई ट्रेन के चालक समेत कई यात्री घायल हो गए हैं। ट्रेन में सवार सुरक्षा गार्डों ने भी जवाबी गोलीबारी की। वहीं रेलवे कंट्रोलर का कहना है कि ट्रेन को टनल नंबर 8 में हथियारबंद लोगों ने रोक लिया। बताया जा रहा है कि बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया, जिसमें करीब 500 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। हमलावरों ने सैकड़ो से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाने का दावा किया है। वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि इस घटना में पाकिस्तानी सेना के 11 जवान मारे गए हैं। विद्रोही गुट बलोच लिबरेशन आर्मी ने चेतावनी दी है कि यदि उनके अभियान के जवाब में कोई सैन्य अभियान शुरू किया गया, तो वे बंधक बनाए गये लोगों को मौत के घाट उतार देंगे। सूत्रों के अनुसार हमलावरों ने बंधक यात्रियों में शामिल महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया है।
आपातकाल की घोषणा
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक बलूचिस्तान सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सुबह 9:00 बजे क्वेटा से रवाना हुई ट्रेन एक पहाड़ी इलाके में थी, जिसकी वजह से सुरक्षा बलों के लिए घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया। एक अधिकारी ने कहा कि इलाका चट्टानी है और सुरक्षा बलों को घटनास्थल तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हाईजैक को देखते हुए बलूचिस्तान सरकार ने आपातकाल की घोषणा की है।
