नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, 140 लोगों की मौत
दिल्ली-एनसीआर तक धरती हिलने के झटके किये महसूस
प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए हरसंभव मदद का दिया भरोसा
LP Live, New Delhi: बीती रात नेपाल में आए भयानक भूकंप से धरती ऐसी हिली कि नेपाल में तबाही मचती नजर आई, जहां कम से कम 140 लोगों की जान चले जाने की खबर है। नेपाल में आए भूकंप इतना तेज था कि उसके झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किये गये।
नेपाल में शुक्रवार व शनिवार की रात में आए भूकंप के बारे में राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप रात 11 बजकर 47 मिनट पर आया था, जिसका केंद्र काठमांडू से करीब 500 किलोमीटर पश्चिम में जाजरकोट जिले में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई है और भूकंप का केंद्र नेपाल में 28.84 डिग्री अक्षांश और 82.19 डिग्री देशांतर पर 10 किमी की गहराई पर था। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। जजरकोट नेपाल का पहाड़ी इलाका है और यहां की आबादी लगभग 2 लाख है, जिस क्षेत्र में सबसे ज्यादा भूकंप का असर हुआ, वो पहाड़ियों पर बसे छोटे-छोटे गांव हैं। नेपाल के जाजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में आए तेज भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इसके मुताबिक दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए, लेकिन यहां किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। नेपाल के एक अधिकारी के मुताबिक भेरी अस्पताल, कोहलपुर मेडिकल कॉलेज, नेपालगंज सैन्य अस्पताल और पुलिस अस्पताल को भूकंप प्रभावितों के लिए समर्पित अस्पताल बनाया गया है। वहीं नेपाल में सभी हेली-ऑपरेटरों को तैयार रहने के लिए कहा गया है और प्रभावित क्षेत्रों से घायलों को एयरलिफ्ट करने की सुविधा के लिए नियमित उड़ान आवाजाही निलंबित कर दी गई है। नेपालगंज हवाई अड्डे और सैन्य बैरक हेलीपैड पर एक एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
नेपाली पीएम ने जताया दुख
पश्चिमी नेपाल में शुक्रवार आधी रात को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 140 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप में जान-माल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में तत्काल बचाव और राहत कार्यों का आदेश दिया। वहीं जाजरकोट पहुंचकर प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भूकंप के तेज झटके से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। गौरतलब है कि साल यह 2015 के भूकंप के बाद देश में सबसे विनाशकारी भूकंप है, जिसमें देश में लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और 22,000 से अधिक लोग घायल हुए थे। वहीं उस समय पहाड़ी देश में पांच लाख से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।
पीएम मोदी ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में आए भूकंप को लेकर एक्स पोस्ट पर अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हैं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।