नूंह दंगा: दंगाईयों से होगी नुकसान की भरपाई
दंगों में लापरवाह अफसरों को भी नापने की तैयारी में सरकार
उपद्रवियों की धरपकड़ जारी, मोनू मानेसर को लेकर गंभीर सरकार
LP Live, Chandigarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह दंगों को लेकर बड़ा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है, जिसमें दंगों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी। इसके लिए सरकार नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए एक पोर्टल तैयार कर रही है, जिस पर आगजनी या तोड़फोड के कारण कोई भी अपना ब्यौरा भेज सकेगा। वहीं सरकार ने मेवात दंगों में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का ऐलान किया है, जबकि दंगों के साजिशकर्ता और दंगाईयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को अंजाम देने का भी ऐलान किया गया है।
हरियाणा निवास चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेवात (नूंह) में हुए दंगों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एकदम साफ कर दिया है कि नूहं में दंगा फैलाने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ ही उपद्रव के दौरान आगजनी, लूटपाट, तोड़फोड़ या हिंसा के दौरान जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई दंगाईयों से ही की जाएगी। गौरतलब है कि नूहं दंगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत हुई थी, जिसके बाद हरियाणा सरकार सख्त होती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि नुकसान की भरपाई करने के संबन्ध में हरियाणा विधानसभा में यूपी की तर्ज पर पहले ही एक विधेयक पारित करके इस प्रकार का एक्ट बनाया जा चुका है।
लापरवाह अफसर भी नपेंगे
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी साफ कर दिया है कि नूंह दंगे में लापरवाह लोगों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं इसके लिए जिम्मेदार या लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करने के स्पष्ट संकेत दिये हैं। यानी मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन के फेलियर और खुफिया तंत्र के फेल होने के सवालों पर इस प्रकार के संकेत दिए। कुल मिलाकर सूत्र बताते हैं कि मेवात में मामला शांत होने के साथ ही कुछ अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है।
दंगों की छाती पूर्ति के लिए पोर्टल
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दंगों की जद में आने के बाद हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए भी पोर्टल की घोषणा की है। विपक्षी आलोचनाओं के बीच उन्होंने दावा किया है कि पारदर्शी सिस्टम और बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे 16 दिनों में इस पर पंजीकरण और अपना नुकसान का ब्योरा देकर लोग सहायता ले सकते है। इतना ही नहीं इस पर पशु पक्षी आदि पालतू की मौत होने पर भी सहायता मिलेगी।
मोनू मानेसर पर कार्रवाई करे राजस्थान पुलिस
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोनू मानेसर को लेकर कहा कि राजस्थान पुलिस और सरकार कार्यवाही करें हम सहयोग करेंगे, लेकिन प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था बिगाड़ने, दंगों की साजिश करने वाले चेहरों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के एक दो चेहरों और विधायक का वीडियो वायरल होने विधानसभा में आक्रामक बयानबाजी पर कहा कि वे फिलहाल किसी भी विषय पर कुछ नहीं कहेंगे। सबसे पहले शांति भाईचारा और कानून व्यवस्था बहाल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने हेट स्पीच के मामले में भी पुलिस अफसरों को तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया है, उसमें कोई अपना पराया नहीं होगा।
केंद्र से मांगी और फोर्स
केंद्र सरकार पहले ही दंगा प्रभावित क्षेत्र के लिए 20 कंपनी अर्द्धसैनिक बल भेज चुकी है। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार ने चार कंपनी और मांगी है। उन्होंने बताया कि मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल के साथ-साथ जहां भी जरूरत होगी, वहां अर्धसनिक बलों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेवात में जल्दी आईआरबी की एक बटालियन तैनात कर दी जाएगी, जिसमें एक हजार की संख्या होगी।
कांवड़ियों के परिवार सहायता
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जानकारी दी वह कहा की शिवभक्त कावड़ियों की मौत के मामले में भी सरकार आर्थिक मदद करेगी। उन्होंने कहा कि 24 कांवड़ियों की इस बार मौत हुई है, जिनके परिवारों को दो दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।