LP Live, New Delhi: लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग पूरी तरह से तैयार है। एक दिन पहले नवनियुक्त दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने आयोग मुख्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसी के साथ तीन सदस्य चुनाव आयोग का पैनल पूरा हो गया।
भारत निर्वाचन आयोग मुख्यालय पहुंचकर नवनियुक्त चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है, जहां मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उनका स्वागत किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस मौके पर कहा कि उनकी टीम आगामी लोकसभा के आम चुनाव सकुशल कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चयन समिति ने इन दोनों चुनाव आयुक्तों का चयन किया था, जिनकी नियुक्ति की अधिसूचना केंद्र सरकार ने गुरुवार की शाम को ही जारी कर दी थी। चुनाव आयुक्तों के चयन पैनल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व लोकसभा मे विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे।