अपराधदिल्ली-एनसीआरराजनीतिहरियाणा

हरियाणा: पूर्व विधायक एवं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोलियों से भूनकर हत्या

बदमाशों की फायरिंग से गाड़ी में एक अन्य की भी मौत, गनर व चालक घायल

बंद रेलवे फाटक पर खड़ी गाड़ी को घेरने के बाद दिया गया वारदाता को अंजाम
LP Live, Bahadurgarh: इनेलों के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी को बदमाशों ने गोलियों की बौछार करके मौत के घाट उतार दिया है। राठी की गाड़ी पर हुई अंधाधुंध बदमाशों की फायरिंग में उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई, जबकि हमले में उनके गनमैन और ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह घटना रविवार शाम को दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ की है, जहां बराही फाटक पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की गाड़ी पर एक सफेद रंग की आई-20 गाड़ी में सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। इस वारदात में कई गोलियां लगने के कारण नफे सिंह राठी व उनके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। वारदात से मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन, डीएसपी धर्मवीर सिंह, अखिल कुमार सहित कई थानों-चौकी के प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां से पुलिस ने गोलियों के 18 खोल बरामद मिले हैं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने कम से कम 30 से अधिक गोलियां चलाई हैं। बदमाशों की तलाश सीआईए, एसटीएफ, जीआरपी सहित कई थानों की टीम भागदौड़ कर रही हैं। कई गोलियां लगने से नफे सिंह समेत चारों लोग बुरी तरह जख्मी थे, जिन्हें राहगीरों ने बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने नफे सिंह और जयकिशन को मृत घोषित कर दिया। घायल संजय और संजीत का इलाज किया जा रहा है। देर रात तक कई टीमें बदमाशों की तलाश में भागदौड़ कर रही थी।

फाटक बंद होने के कारण रुकी गाड़ी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधायक एवं इनेलो प्रदेश प्रमुख नफे सिंह राठी किसी कार्यक्रम में भागीदारी करने के बाद अपनी कार से आसौदा की ओर वापस लौट रहे थे, जिनके साथ जयकिशन दलाल, गनमैन संजीत व चालक संजय भी थे। जब शाम करीब सवा पांच बजे उनकी गाड़ी सांखोल के पास बराही रेलवे फाटक के पास पहुंची तो फाटक बंद होने के कारण उन्हें गाड़ी रोकनी पड़ी। तभी एक आई-20 कार वहां पहुंची, जिसमें से हथियारों से लैस चार-पांच हमलावर बाहर निकले और पूर्व विधायक नफेसिंह की गाड़ी को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी आसपास के लोग रिकार्डिंग करने लगे तो बदमाशों ने उनकी तरफ भी हवाई फायरिंग करके उन्हें भयभीत करने का प्रयास किया। वारदात के बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश फिर बराही की ओर फरार हो गए।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button