देश के जीएसटी संग्रह में हुई 15 फिसदी की बढ़ोतरी
बीते माह जीएसटी राजस्व संग्रह में दस फीसदी की वृद्धि दर्ज
हरियाणा ने 15 प्रतिशत व यूपी ने 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की
मौजूदा वित्त वर्ष में चौथी बार 1.60 लाख करोड़ के पार पहुंचा जीएसटी संग्रह
LP Live, New Delhi: देश में जीएसटी राजस्व के संग्रह में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। बीते सितंबर महीने में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,62,712 करोड़ रुपये है, जिसमें से सीजीएसटी 29,818 करोड़ रुपये है, एसजीएसटी 37,657 करोड़ रुपये है, आयात में 41,145 करोड़ रुपये सहित आईजीएसटी 83,623 करोड़ रुपये है। जबकि वस्तुओं के आयात से एकत्र 881 करोड़ रुपये समेत उपकर 11,613 करोड़ रुपये आंका गया।
केंद्र सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 33,736 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 27,578 करोड़ रुपये का निपटान किया है। नियमित निपटान के बाद बीते सितंबर के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 63,555 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 65,235 करोड़ रुपये है। सितंबर 2023 महीने का राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के जीएसटी राजस्व से 10 प्रतिशत अधिक है। महीने के दौरान सेवाओं के आसात समेत घरेलू लेनदेन से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 14 प्रतिशत अधिक है। यह चौथी बार है कि वित्त वर्ष 2023-24 में सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। सितंबर, 2023 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही के लिए सकल जीएसटी संग्रह (9,92,508 करोड़ रुपये) वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही (8,93,334 करोड़ रुपये) के सकल जीएसटी संग्रह से 11 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 में औसत मासिक सकल संग्रह 1.65 लाख करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के औसत मासिक सकल संग्रह से 11 प्रतिशत अधिक है, जहां यह 1.49 लाख करोड़ रुपये था।
जीएसटी संग्रह में हरियाणा पांचवें स्थान पर हरियाणा
जीएसटी संग्रह के मामले में हरियाणा देश के पांचवे पायदान पर पहुंच चुका है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीनों (अप्रैल-सितंबर 2023) में राज्य का कुल कर संग्रह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 14,948 करोड़ रुपये की तुलना में निपटान के बाद 17,161 करोड़ रुपये हो गया है, जो 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। जीएसटी संग्रह में पहले स्थान पर 16 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जम्मू कश्मीर पहले स्थान पर है। जबकि पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तराखंड पांच शीर्ष राज्यों में शामिल है। हरियाणा ने सितंबर माह में 8009 करोड़ रुपय का जीएसटी संग्रह किया, जो पिछले साल के सितंबर माह में हुए 7403 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह से आठ प्रतिशत अधिक दर्ज किया गया। हरियाणा सरकार का दावा है कि प्रदेश सरकार द्वारा आबकारी एवं कराधान विभाग के आधारभूत ढांचे को मजबूत एवं आधुनिक किया जा रहा है। विभाग में कर संग्रह के कार्यों में डिजिटलाइजेशन को अपनाया जा रहा है। विभाग का प्रयास है कि राजस्व को अधिकतम करने के साथ ही लीकेज को कम किया जाए। साथ ही, राज्य बजट में विभाग के लिए निर्धारित 57,931 करोड़ रुपये के राजस्व एकत्रित करने के लक्ष्य को पूरा किया जाए।
यूपी ने जीएसटी संग्रह में की 11 फीसदी की वृद्धि
उत्तर प्रदेश ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के पहले छह माह में 36109 करोड़ रुपये का जीएसटी राजस्व एकत्र किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के जीएसटी संग्रह 32540 करोड़ रुपये की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यूपी का निपटान से पूर्व मौजूदा वित्तीय वर्ष में जीएसटी संग्रह 16069 करोड़ रुपये था, जो पिछले वित्त वर्ष के 13711 करोड़ के जीएसटी संग्रह की तुलना में 17 प्रतिशत ज्यादा रहा। यूपी का बीते सितंबर माह में जीएसटी संग्रह 7844 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल सितंबर में एकत्र 7004 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है।