दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू, बिजेन्द्र गुप्ता बने स्पीकर
मुख्यमंत्री और निर्वाचित विधायकों ने ली शपथ


सत्र से पहले एलजी सक्सेना ने प्रोटेम स्पीकर लवली को दिलाई शपथ
LP Live, New Delhi: दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ, जिसमें पहले भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने राज निवास में प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। विधानसभा में इस दौरान प्रोटे स्पीकर बने अरविन्दर सिंह लवली ने निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। इस सत्र की शुरुआत में सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ली। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री परवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा और रविंदर इंद्राज सिंह ने दिल्ली विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में वरिष्ठ विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर के रुप में सभी निर्वाचित विधायकों का सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई है। यह सत्र 27 फरवरी तक चलेगा। सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा। सदन में इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ विधायक विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। रविवार को भाजपा विधायकों की बैठक में सदन संचालन और प्रक्रियाओं को लेकर निर्देश दिए गए।
विजेंद्र गुप्ता बने विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विजेंद्र गुप्ता का प्रस्ताव रखा। इसका समर्थन मनजिंदर सिंह सिरसा, प्रवेश वर्मा, कुलवंत राणा आदि विधायकों ने किया। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर लवली ने सदस्यों से पूछा जो इसके समर्थन में है वह हां, बोले तब सत्ता पक्ष के सदस्यों ने एक साथ हां का उद्घोष किया, जिस पर प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर बनाए जाने की घोषणा की।
मंगलवार को उपराज्यपाल का अभिभाषण
दिल्ली विधानसभा बुलेटिन के अनुसार उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना 25 फरवरी को विधानसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पेश की जाएगी। उस दिन बाद में विधानसभा एलजी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए सदन खोलेगी। 26 फरवरी को सुबह 11:00 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी, जिसके बाद दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
कैबिनेट के फैसले
गौरतलब है कि पिछले गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटों बाद अपनी कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता की और दो बड़े फैसलों की घोषणा की। इसमें 5 लाख रुपये के टॉप-अप के साथ आयुष्मान भारत योजना का कार्यान्वयन और विधानसभा के पहले सत्र में 14 लंबित कैग रिपोर्ट पेश करना शामिल था। भाजपा इस सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट भी पेश करेगी, जिसे चुनाव के दौरान ‘शीशमहल’ कहकर पार्टी ने निशाना बनाया था।
