LP Live, New Delhi: पाकिस्तान में होने वाले प्रधानमंत्री पद के लिए वोटिंग गुरुवार सुबह शुरू हो गई है। मंगलवार रात को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद से वहां शांतिपूवर्क वोटिंग के लिए व्यवस्था की गई। इस चुनाव पर 100 विदेशी पर्यवेक्षकों की नजर है। इमरान खान ने जेल से ही अपनी वोट डाली है। प्रत्याशियों पर आतंकियों की नजर के चलते सुरक्षा के लिए छह लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है।
90,675 पोलिंग स्टेशनों पर वोटिंग
पाकिस्तान में कुल 90,675 पोलिंग स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों पर 2,76,402 मतदान केंद्र स्थापित है। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतों के चुनाव के लिए छह लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती किया है। मीडिया रिपार्ट्स के अनुसार आतंकी चुनाव प्रत्याशियों को इसलिए निशाना बना रहे हैं ताकि लोग मतदान केंद्रों तक न पहुंचें। इसे लेकर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।
अस्पतालों में की गई व्यवस्था, स्टाफ की छुट्टी रद्द
पाकिस्तान में पीएम के चुनाव को लेकर वहां के अस्पतालों में भी व्यवस्था की गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 7 से 9 फरवरी तक हाई अलर्ट पर रखा गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा विनियमन और समन्वय मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।