दिल्ली में बढ़ा सांस लेने का संकट
वायु प्रदूषण अत्यंत गंभीर श्रेणी में पहुंचा

LP Live, New Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण सांस पर संकट कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मसलन राजधानी में वायु गुणवत्ता शनिवार को भी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया, जिसका एक्यूआई 340 तक दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अलीपुर स्टेशन पीएम 2.5 385 और पीएम 10 250 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज हुआ, जबकि सीओ 75 और एनओ2 68 पर संतोषजनक श्रेणी में था। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर) के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता शनिवार को भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे टी3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में थी, पीएम 2.5 327 पर और पीएम 10 178 पर, “मध्यम” श्रेणी में था, जबकि सीओ 79 संतोषजनक श्रेणी में पर पहुंच गया और एनओ2 28 पर अच्छे स्तर पर रहा। जबकि द्वारका सेक्टर 8 के स्टेशन पर पीएम 2.5 372 (बहुत खराब) और पीएम 2.5 288 (खराब) दर्ज किया गया। इसके अलावा सिरीफोर्ट में, पीएम 2.5 सांद्रता के साथ एक्यूआई “बहुत खराब” श्रेणी के तहत 351 पर था, जबकि पीएम (पार्टिकुलेट मैटर) 10 “खराब” श्रेणी में 232 पर दर्ज किया गया था, जबकि सीओ “संतोषजनक” श्रेणी में 76 पर था।
