दिल्ली-एनसीआरदेशस्वास्थ्य

दिल्ली-एनसीआर में ठंंड के साथ फिर बिगड़ी वायु गुणवत्ता

राष्ट्रीय राजधानी में लागू हुए जीआरएपी-3 के प्रतिबंध 

ठंड और कोहरे के कहर से जनजीवन अस्त व्यस्त
LP Live, New Delhi: उत्तर भारत में शीतलहर के साथ दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता भी खराब हो गई है यानी रविवार सुबह एक्यूआई 458 दर्ज किया गया। मसलन राजधानी में जीआएपी-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं।

उत्तर भारत के राज्यों में शीतलहर का प्रकोप अभी भी जारी है और मौसम खराब होने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है। ट्रेने भी विलंब से चल रही हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली-एनसीआर के हालात कुछ अलग ही हैं, जहां वायु गुणवत्ता भी तेजी से बढ़ी है। प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन दमघोंटू जैसा हो रहा है। दिल्ली में आने जाने वाली ट्रेने और हवाई उडानें घंटों घंटो विलंब से चल रही है और खराब मौसम के कारण जहां कई एयरलाइंस की उड़ाने रद्द कर दी गई हैं, तो कुछ ट्रेने भी निरस्त कर दी गई हैं। वायु गुणवत्ता और खराब मौसम के कारण दिल्ली-एनसीआर में जीआएपी-3 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं, जिनके तहत अब सभी गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर रोक रहेगी। इसके साथ ही दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि एनसीआर के शहरों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों को लेकर स्थानीय प्रशासन फैसला लेगा।

चौबीस घंटे में खराब हुई वायु गुणवत्ता
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार की सुबह एक्यूआई 399 दर्ज किया गया था, जो रविवार सुबह बढ़कर 458 तक पहुंच गया है। यह गुणवत्ता सूचकांक प्रदूषण की गंभीर स्थिति का संकेत है। सूत्रों के अनुसार इससे पहले चार जनवरी को एक्यूआई 377 था। दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण खराब स्तर पर है। दिल्ली के 25 इलाकों में कल शाम को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा, जबकि 10 इलाकों में हवा बेहद खराब रही। इसके अलवा इंदिरागांधी एयर पोर्ट पर भी वायु प्रदूषण की गुणवत्ता खराब हुई है। एक ओर जहां सड़कों पर गाड़ियां रेंग कर चल रही है तो दूसरी तरफ रेल और हवाई यातायात पर भी कोहरे की मार पड़ी है। भारतीय रेलवे के मुताबिक गीताजयंती एक्स प्रेस, दरभंगा नईदिल्ली स्पे शल, गोरखधाम-एक्सबप्रेस, भुवनेश्वर स्पे शल, केरल एक्स प्रेस, मगध एक्सीप्रेस, मालवा एक्सरप्रेस और श्रमजीवी एक्सदप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।

अभी वायु गुणवत्ता में सुधार के संकेत नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार तक वायु गुणवत्ता में सुधार होने के संकेत नहीं हैं। ऐसे में एनसीआर और जीएनसीटीडी में राज्य सरकारें पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में भौतिक कक्षाएं बंद करने और ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने पर निर्णय ले सकती हैं। दिल्लीी-एनसीआर में कड़के की ठंड और घने कोहरे की चादर छाई हुई है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button