एआई से बच सकता है शिक्षण समय, श्रीराम कालेज में हुआ व्याख्यान


LP Live, Muzaffarnagar: श्री राम कालेज में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में अतिथि व्याख्यान हुआ। एआई के युग में शिक्षण के अवसर और चुनौतियां विषय पर हुए व्याख्यान में प्रोफेसर भावना सिंह, प्रोफेसर, फैकल्टी आफ एजूकेशन, डा विनीत कुमार शर्मा आदि ने अपने विचार रखे छात्रों का मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर भावना सिंह, प्रोफेसर फैकल्टी आफ एजूकेशन, शाहिद मंगल सिंह पांडेय गर्ल्स कॉलेज मेरठ ने विषय पर कहा कि एआई कोई जादुई समाधान नहीं है, न ही यह शिक्षक की भूमिका के लिए कोई खतरा है। यह एक शक्तिशाली उपकरण है, जिसका सोच-समझकर उपयोग करने पर बेहतर शिक्षण परिणाम मिल सकते हैं, शिक्षण समय बच सकता है और शिक्षा को अधिक समावेशी बनाया जा सकता है। हालांकि, सफल कार्यान्वयन के लिए नवाचार के प्रति उत्साह से कहीं अधिक की आवश्यकता होती है। शक्षा सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो बाकी उद्योगों को शक्ति प्रदान करता है। बढ़ती तकनीकी गतिशीलता के साथ, शैक्षिक क्षेत्रों में भी बदलाव हुए हैं, जिसमें ब्लैकबोर्ड की जगह प्रोजेक्टर ने ले ली है, ऑनलाइन कक्षाओं को समायोजित किया है, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्रों के प्रदर्शन की निगरानी की है, आदि। एआई के उदय ने शैक्षिक क्षेत्र को भी महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है, जिससे सीखने के संसाधनों की अधिक अनुकूलता के लिए दरवाजे खुल गए हैं। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डा मंदीप कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान कार्यक्रम का सफल संचालन बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा गौरी गर्ग ने किया।
