ट्रेन में पैसेंजर से मारपीट करने वाला टीटीई निलंबित
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद रेलवे की कार्रवाई
LP Live, Lucknow: बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री के साथ गाली गलौच व मारपीट करने और उसका वीडियो बना रहे युवक का मोबाइल छीनने के प्रयास का एक वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो रेलवे एक्शन मोड में आ गया और प्रकाश नामक टीटीई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिये गये हैं।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार को बरौनी-लखनऊ ट्रेन संख्या-15203 लखनऊ आ रही थी। गोरखपुर से लखनऊ के बीच में एक टीटीई चेकिंग कर रहा था, तभी नीरज कुमार नामक यात्री जिसने 17 जनवरी को मुजफ्फरपुर से लखनऊ के लिए टिकट बुक कराई थी। ट्रेन में चैंकिंग कर रहे टीटीई ने इस यात्री के साथ गाली गलौच ही नहीं मारपीट भी की है, जो सोशल मीडया पर वायर वीडियो में साफ नजर आ रहा है। यह वाकया एस-6 कोच का है। वीडीयो में यात्री टीटीई से कह रहा है कि सर मेरे पास टिकट नहीं होता तो मेरी गलती होती, लेकिन इसके बावजूद टीटीई लगातार उसकी पिटाई करता रहा। इस दौरान ऊपरी बर्थ में बैठे एक पैसेंजर ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया। जब इसकी भनक टीटीटीई को लगी तो उसने ऊपर की बर्थ पर वीडियो बना रहे यात्री का मोबाईल छीनने के प्रयास में उसके साथ भी हाथापाई की और गाली गलौच किया। ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने टीटीई की इन हकतों का जमकर विरोध करना शुरु कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
रेलवे की तत्काल कार्रवाई
इस वीडियो को भारतीय रेलवे और जोनल रेलवे को भी टैग किया, तो रेलवे विभाग तुरंत हरकत में आया। रेलवे ने वायरल वीडियो के बाद प्रकाश नामक टीटीई को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुज प्रताप सिंह ने आरोपी टीटीई से जवाब मांगा और माला सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता तक पहुंचा, तो आरोपी टीटीई को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए हैं। लखनऊ जोन के डीआरएम ने एक ट्वीट में बताया कि संबंधित टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में एक टीटीई पैसेंजर के साथ जमकर मारपीट करता दिख रहा है।