एमडीए के इंजीनियर और सुपरवाइजर करेंगे अवैध बेसमेंट चिन्हित
महावीर चौक, अंसारी रोड, विश्वकर्मा चौक के रेस्टोरेंट सहित कई होटलों में बने है अवैध बेसमेंट


अवैध बेसमेंट की मानिटरिंग के लिए सहायक अभियंता भरत पाल और अधीशासी अभियंता वितीन अग्रवाल को सौंपी गई जिम्मेदारी

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर शहर से लेकर जनपद के कस्बों में अवैध रूप से भवन तैयार कर उनमें बनाए गए बेसमेंट को लेकर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। उपाध्यक्ष कविता मीणा ने निरीक्षण के बाद चिन्हित किए भवनों पर सख्ती के साथ प्राधिकरण में जांच टीम गठित की है। शहरी क्षेत्र में सहायक अभियंता भरत पाल को नामित किया गया हैं। वहीं शामली, कैराना, कांधला, बुढ़ाना, खतौली के लिए अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल को अवैध बेसमेंट निर्माण रूकवाने और कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी की कमान सौंपी है।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के बेसमेंट में जलभराव के बाद हुई तीन छात्रों की मौत को लेकर मुजफ्फरनगर में भी बेसमेंट चिन्हित किए जा रहे हैं। उपाध्यक्ष कविता मीणा और सचिव के स्वयं निरीक्षण के बाद बुधवार क्षेत्रों को विभाजन करते हुए अपने अधिकारियों की जवाबदेही तय की है। उपाध्यक्ष ने विभाग के इंजीनियरों, सुपरवाइजरों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्रों का प्रतिदिन भ्रमण करेंगे और पार्किंट आदि के नाम पर बनाए गए अवैध बेसमेंट चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे। बरसात में बेसमेंट में चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने के साथ के ऐसे भवनों को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने मानचित्र में बेसमेंट नहीं दिखाया और निर्माण के समय मौके पर बेसमेंट तैयार कर लिया है। एमडीए के इंजीनियर उन स्थानों पर प्रतिदिन जांच करेंगे, जो वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर ध्यान में रखते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं।
