श्रीराम कालेज के 67 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट से मिली नौकरी


LP Live, Muzaffarnagar: श्रीराम ग्रुप आफ कालेज में मुरादाबाद की प्रतिष्ठित कम्पनी तांसी ग्रुप आफ कंपनीज ने गुरुवार को कालेज के छात्रों का चयन किया। कंपनी ने बीएससी एग्रीकल्चर, एमबीए, बीबीए, बीकाम, बीटेक, बीएससी, फार्मेसी आदि संकायों के 67 विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया।
श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा. एसएन चौहान व चीफ ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर आशीष चौहान व डा. नईम ने कंपनी प्रतिनिधियों का छात्र-छात्राओं से परिचय कराया। इसके बाद प्रतिनिधि शाहिद खान ने पीपीटी द्वारा विद्यार्थियों को तांसी ग्रुप आफ कंपनीज का परिचय कराया।
इस अवसर पर कालेज के चीफ टैªनिंग एंड प्लेसमेंट कार्डिनेटर प्रो. आशीष चौहान ने प्लेसमेन्ट प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी। इस दौरान साक्षात्कार के अन्तर्गत कालेज के 148 छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिसमें से 67 का अंतिम रूप में चयन किया गया। उन्हें आफर लेटर दिए गए। चयनित छात्रों में अभिषेक चौहान, मोहिन, शाहनजर, आशुतोष आदि शामिल रहे। कालेज चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
