उत्तर प्रदेशदिल्ली-एनसीआरव्यापार

ग्रेटर नाेएडा: मेडिकल डिवाइसेज पार्क में 59 भूखंडों का आवंटन

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण दिए आवंटन पत्र

LP Live, Greater Noida: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक सेक्टर 28 में स्थापित मेडिकल डिवाइसेज पार्क योजना के पहले चरण में 59 भूखंडों का आवंटन किया गया है और 26 उद्यमियों को आवंटन पत्र सौंपे गये। यूपी सरकार की यह योजना 350 एकड़ में स्थापित की जा रही है।

उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में प्रधानमंत्री की मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना के तहत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क को विश्व स्तरीय सुबिधासंपन्न बनाने पर तीव्रगति से कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत बुधवार को यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में भूखंडों के आवंटियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा 350 एकड़ में स्थापित की जा रही मेडिकल डिवाइसेज पार्क योजना के प्रथम चरण में 59 भूखंडों का आवंटन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने करीब 26 आवंटियों को आवंटन पत्र व चेकलिस्ट/ लीज प्लान हस्तगत किये गये।

बुलेट ट्रेन से भी जुड़ेगी कनेक्टिविटी
योगी सरकार यूपी को मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री का हब बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सेक्टर 28 में 350 एकड़ में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क को बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। जहां मेट्रो, एक्सप्रेस वे, ट्रांसपोर्ट नगर ही नहीं, बुलेट ट्रेन की कनेक्टिविटी के साथ भी इसे जोड़े जाने की तैयारी है।

एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल की स्थापना
बैठक में बताया गया कि इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क में मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स भारत सरकार द्वारा एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल की स्थापना भी की जा रही है। इससे इंडस्ट्रियलिस्ट को अब एक्सपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन, एक्सपोर्ट ग्रांट, एमएआई ग्रांट आदि कार्यों के लिए कही और जाने आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस हेतु एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का निर्माण कार्य भी प्राधिकरण द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। प्राधिकरण का यह क्षेत्र बेहतर रोड, मेट्रो, हाईवे, पोड टैक्सी, बुलेट ट्रेन से भी कनेक्टेड होने जा रहा है।

आरक्षण का मिलेगा लाभ
कार्यक्रम में आवंटियों को अवगत कराया गया कि प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में फंक्शनल होने पर औद्योगिक इकाइयों को भी अलग से आरक्षण का लाभ मिलता है। प्राधिकरण द्वारा इस सेक्टर में एक पुलिस थाना अथवा चौकी की स्थापना करवायी जाएगी। इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 28 में 02 फ़्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण भी करवाया जाएगा जिससे कम बजट वाला उद्योगपतियों को भी किराये पर फैक्ट्री लगाने व अपना बिज़नेस शुरू करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा सभी इंडस्ट्रियलिस्ट को भरोसा दिलाया गये की वह अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसी भी कार्यदिवस पर वर्किंग ऑवर में प्राधिकरण में मिलने आ सकते हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button