केंद्र सरकार ने किसानों को दिया एमएसपी का तोहफा
खरीफ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में धान समेत कई फसलों से किसानों को मिलेगा लाभ
LP Live, New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने ने विपणन सत्र 2023-24 के दौरान सभी स्वीकृत खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।
केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य देने और कई प्रकार की फसलों को प्रोत्साहन देने के मकसद से विपणन सत्र 2023-24 हेतु खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि करने का फैसला किया है। सरकार के इस निर्णय से किसानों को बेहतर ढंग से आर्थिक लाभ मिलेगा। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि में हम समय-समय पर सीएसीपी (कृषि लागत और मूल्य आयोग) की सिफारिशों के आधार पर एमएसपी तय करते रहे हैं। इस साल खरीफ की फसलों के लिए धान मक्के और मूंगफली समेत कई फसलों की एमएसपी में की गई बढ़ोतरी पिछले कुछ सालों की तुलना में सबसे ज्यादा है। सरकार के निर्णय से तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विटल की बढ़ोतरी की गई है।
इन फसलों के बढ़े दाम
मोदी सरकार की कैबिनेट में एमएसपी को दी गई मंजूरी के अनुसार साल 2023-24 के लिए उड़द दाल 350 रुपये प्रति कुंतल बढ़ोतरी के बाद 6,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं मक्के की एमएसपी में 128 रुपये, धान में 143 रुपये, मूंग में सर्वाधिक 803 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद मूंग पर एमएसपी 8,558 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई। धान में 143 रुपये, ज्वार हाइब्रिड में 210 रुपये, ज्वार मालदांडी में 235 रुपये, बाजरा में 150, तुअर यानी अरहर में 400 रुपये, मूंगफली में 527 रुपये, सोयाबीन में 300 रुपये, काला तिल में 447 रुपये और कपास की एमएसपी में 540 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।