उत्तर प्रदेश
पुलिस भर्ती परीक्षा: एडीजी मेरठ जोन पहुंचे मुजफ्फरनगर
एसडी इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर परखी सुरक्षा व्यवस्था।

LP Live, Muzaffarnagar: पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को मेरठ जोन के एडीजी ध्रुवक्रांत ठाकुर मुजफ्फरनगर में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। एसएसपी अभिषेक सिंह के साथ उन्होंने एसडी इंटर कालेज का निरीक्षण किया। वहां केंद्र व्यवस्थापक सोहन पाल सिंह को लेकर दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैन, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केंद्र पर शौचालय, पेयजल, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग आदि जमा करने की व्यवस्था को चेक किया गया। उन्होंने जाम की निजात के लिए यातायात एसपी को भी निर्देशा निर्देश दिए।
