एसडी पब्लिक स्कूल की निदेशक चंचल सक्सेना को मिला एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड
LP Live, Muzaffarnagar: सीबीएसई बोर्ड के एसडी पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के साथ इंफ्राटेक्चर सुविधाएं बेहतर रखने पर विद्यालय की डायरेक्टर चंचल सक्सैना को मारीसश में एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया। इंटेलीजेंट माइंडस ट्रस्ट की तरफ से उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। उनकी इस कामयाबीपर मंगलवार को विद्यालय में भी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
मुजफ्फरनगर की एसडी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ है। इसमें एसडी पब्लिक स्कूल की निदेशक चंचल सक्सैना ने बताया कि छह अक्टूबर को मारीसश इंटेलीजेंट माइंडस ट्रस्ट की तरफ से एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड कार्यक्रम किया गया था। इसमें उन्हें भी शामिल होने का अवसर मिला। कार्यक्रम में एसडी पब्लिक स्कूल में गुणवत्ता और इंफ्राटेक्चर बेहतर बनाने पर उनका चयन हुआ। इस दौरान इंटेलीजेंट माइंडस ट्रस्ट की अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह रूपन ने उनका नाम 35 विद्यालयों की सूची के लिए चुना, जो ग्लोबल लेवल पर रही। अवार्ड लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनिता दत्ता, नीलम महाना, शिक्षक गीता मित्तल, कुमुद गर्ग, विकास आदि ने उनका स्वागत किया। बता दें कि चंचल सक्सेना एसडी पब्लिक स्कूल में कई दशकों से जुड़ी है। पहले वह यहां प्रधानाचार्य की भूमिका निभाती आई है तथा अब वह निदेशक के पद की जिम्मेदारी निभा रही है।