एसडी कालेज में कैंपस प्लेसमेंट में 30 छात्रों का चयन, खिल गए चेहरें
LP Live, Muzaffarnagar: भोपा रोड स्थित एसडी ग्रुप आफ कालेज में बुधवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। इसमें प्रीतम इन्टरनेशनल प्राइवेट कंपनी के अधिकारियों ने छात्रों को साक्षात्कार लिए। इसमें 30 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट दिया गया।
एसडी कालेज आफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज के निदेशक डा. अरविंद कुमार ने बताया कि प्रीतम इन्टरनेशनल कास्मेटिक्स व फार्मास्यूटिक्ल प्रोडक्ट्स बनाने की कंपनी है। इसमें लोरियल, ग्लेज, सिप्ला, गोदरेज, ल्यूपिन, हिमालया, पार्क एवेन्यू, आईटीसी, सन फार्मा इत्यादि नामचीन कम्पनियों के प्रोडक्ट्स बनाती है। कम्पनी के क्यूए, क्यूसी प्रोडक्शन मैन्यूफैक्चरिंग, स्टोर, पीपीआईसी आदि विभागों के लिए अनेक पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए एसडी ग्रुप आफ कालेज के छात्र-छात्राओं का चयन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न पदो के लिए 30 छात्रों का चयन किया गया। इसमें स्टूडेंट इन्ट्रोडक्शन टेक्नीकल एवं प्रोडक्शन स्किल का टेस्ट लिया गया। चयनित छात्र-छात्राओं को तत्काल उचित वेतन मान के साथ नियुक्ति दी जाएगी। इस पूल कैम्पस प्लेसमेन्ट में डीफार्मा, बीफार्मा, एमफार्मा, एमबीए, बीबीए, बीकाम, बीएससी तथा बीए के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कालेज सचिव ध्रुव कुमार ने कंपनी से पहुंचे प्रबंधकों व चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं प्रवक्ता डा. विमल कुमार भारती, ईशान अग्रवाल, पोपिन कुमार, नवनीत वर्मा, डा. पारूल, अंजर आदि मौजूद रहे।