वायरल का प्रकोप, हल्के में ना लें बुखार के साथ पेट दर्द की समस्याएं

LP Live, Desk: होली पर्व के बाद लोगों के सामने संक्रमित बीमारियों की परेशानी आ खड़ी हुई है। बुखार, पेट में दर्द, बदन दर्द की समस्या लेकर मरीज चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं। यूपी सहित कई प्रदेशों में चिकित्सकों के क्लीनिक पर शाम के समय मरीजों की लंबी लाइन देखी जा रही है। इसके साथ जिला अस्पतालों में भी मरीज पहुंच रहे हैं। हल्का बुखार होने के कारण अधिकतर मरीज मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर राहत की उम्मीद कर रहे है, लेकिन चिकित्सक बिना परामर्श दवाई लेना इस समय हानिकारक बना रह हैं।
बदल रहे मौसम के बीच पडा होली का पर्व बीमारियां बांटकर चल गया है। इस मौसम में पहले से पनपा संक्रमण होली के बाद बडे रुप में फैल चुका है। इस कारण दुल्हेंडी की शाम से ही चिकित्सकों के पास मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। त्यौहारों पर जिला अस्पताल और सीएचसी पर सरकारी चिकित्सकों की पूर्ण रूप से उपस्थिति न होने के कारण मरीजों वहां जाने से बच रह हैं, जिस कारण निजी चिकित्सकों के सहारे मरीज दवाई लेकर आराम कर रहे हैं। मुजफ़फरनगर के जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. योगेंद्र त्रिखा ने बताया कि इस समय वायरल बढ़ रहा है। इस कारण ही हल्का बुखार, पेट में दर्द और बदन दर्द की समस्याएं सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि हल्की सी भी परेशान होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श के बाद दवाई लें, ताकि समय पर बुखार को काबू में किया जा सकते। मौसम बदल रहा है, एकदम से ठंडे पानी आदि ठंडी खादय सामग्री का सेवन न करें। यह बीमारी को और बढ़ा सकती है।
