उत्तराखंड वासियों के लिए बड़ा जख्म है रामपुर तिराहा कांड, अब तक नही भरे घाव : पुष्कर सिंह धामी
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर पहुँचे। उन्होंने शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री समेत उन क्रांतिकारियों को भी याद करते हैं, जिन्होंने उत्तराखंड निर्माण में अपने प्राणों की आहुति दी थी। कहा कि उत्तराखंड निर्माण में जितने भी आंदोलन हुए उनमें सबसे बड़ा जख्म रामपुर तिराहा कांड के रूप में मिला है, जिसके घाव आज तक नहीं भरे हैं। प्रदेश के हर एक नागरिक के दिलों में 20 साल पुराने आंदोलन की यादें जिंदा हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड का निर्माण हो रहा है। उत्तराखंड में पर्यटन आधारित राज्य की अवधारणा के अनुरूप कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार धाम यात्रा निकली और इस बार कावड़ यात्रा में 4 करोड शिवभक्तों ने हिस्सा लिया। पहली बार कावड़ यात्रा के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। आने वाले समय में उत्तराखंड देश के शीर्ष राज्यों में से एक होगा।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केदारनाथ और बद्रीनाथ का दिव्य और भव्य स्वरूप सामने आ रहा है। पूर्व में प्राकृतिक आपदा के चलते केदारनाथ में काफी क्षति हुई, लेकिन उसकी भरपाई तेजी से हुई है। इस दौरान
उत्तराखंड के रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भी रामपुर तिराहा कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को याद किया। कहा कि उत्तराखंड और यूपी में भाई भाई का रिश्ते हैं, जो आगे भी कायम रहेंगे।
—