ट्रकों से वसूली पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित 5 सस्पेंड


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर हाईवे पर ट्रकों से वसूली करने के आरोप में एसएसपी ने टीआई (यातायात निरीक्षक) समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
एसएसपी संजीव सुमन में जिले में तैनाती के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी कड़ी में चुनाव के दौरान एसएसपी को शिकायत मिली थी कि हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस वाले ट्रकों से वसूली कर रहे हैं। उन्होंने इसकी गोपनीय जांच कराई तो आरोप सही पाएगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस के टीआई मीरपाल तेवतिया, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, विनोद पाल और होमगार्ड नाजीम व तेजपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
विभाग में चर्चा है कि विभाग के ही किसी कर्मचारी ने वीडिया बनाकर एसएसपी को भेजी थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। हालांकि वीडियो भेजने की किसी ने पुष्टि नहीं की है। ट्रकों से वसूली की घटना छह दिन पुरानी बताई जा रही है।
