आगरा: मरम्मत के दौरान तीन दुकानें ढहने से दो की मौत
मलबे में दबे 11 लोग, राहत कार्य के दौरान पुलिस निरीक्षक भी घायल


दुकानों के साथ सटे मकानों का हिस्सा भी ढहा
LP Live, Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में सिकंदरा एरिया की आवास विकास कॉलोनी में दुकानों के भर भराकर गिरने से हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुकानों के मलबे में दबे 11 लोगों में से नौ लागों को नागरिकों की मदद से पुलिस बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। अभी मलबे में दो लोगों के दबे होने की आशंका है, जहां राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यहां आवास विकास कॉलोनी इलाके में आवास विकास विभाग द्वारा बनवाकर आवंटित की गई चार दुकानों का जीर्णोद्धार का काम चल रहा था। इसी दौरान शनिवार को अचानक दुकानें भरभराकर गिरने लगी, जिसके कारण दुकानों की मरम्मत कर रहे मजदूर मलबे में दब गये, दुकाने गिरने की वजह से उनसे सटे मकानों का हिस्सा भी गिरना शुरु हो गया। इस मलबे में 11 लोग दबे थे, जिनमें से 9 को आगरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत के दौरान बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मलबे को हटाने के लिए पुलिस और राहत दल जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सेक्टर-4 पुलिस चौकी के पास दुकानों और मकान के ढहने के दौरान इतनी जोरदार धमाका सुनाई दिया कि आसपास के लोग घरों से निकल आए. दुकानों को गिरा देखकर लोग तेजी से उस तरफ दौड़े और मलबा हटाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही आगरा पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और बचाव व राहत का काम शुरु कराया।
दो लोगों की मौत
आगरा में दुकानों को मरम्मत के दौरान गिरे मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि नौ लोगों पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बचाव कार्य में लगे इंस्पेक्टर जगदीशपुरा के पैर पर गर्डर गिरने से चोट हैं। इंस्पेक्टर को पुष्पांजलि हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
