अब पटरी पर दौड़गी वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन
भारतीय रेल ने दी पांच रुट पर सस्ते किराए की ट्रेनों को मंजूरी
वंदे साधारण के सभी डिब्बे द्वितीय श्रेणी के होंगे
LP Live, New Delhi: भारतीय रेल के देश में रेल परिवहन के विस्तार की योजनाओं में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद अब सस्ते किराये की दृष्टि से वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेने भी पटरी पर आएंगी। रेल मंत्रालय ने वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों के पांच रेल मार्गों को मंजूरी दी है।
रेल मंत्रालय के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद रेल मंत्रालय ने वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के परिचालन के लिए रेल मंत्रालय ने पांच रेल मार्गों को मंजूरी देकर उन यात्रियों को राहत दी है, जो वंदे भारत एक्सप्रेस में महंगे किराए की वजह से सफर नहीं कर सकते और वैसे भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में फिलहाल सिर्फ एसी चेयरकार मौजूद है। जबकि वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों द्वितीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। रेलवे ने यह फैसला आम आदमी की वंदे भारत ट्रेनों तक पहुंच को आसान बनाने के लिए लिया है, जिसमें गैर वातानुकूलित कोच भी होंगे और किराया भी सस्ता होगा। रेलवे द्वारा दी गई पांच रेल रुटों पर वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनों के जल्द ही चलने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि वंदे साधारण ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के 22 कोच होंगे, जिसमें 12 डिब्बे स्लीपर क्लास, 8 जनरल डिब्बे और 2 गार्ड के डिब्बे हैं।
किन रुटों पर चलेगी वंदे साधारण एक्सप्रेस
रेल मंत्रालय के अनुसार वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन के लिए सरकार ने जिन पांच रेल मार्गो को मंजूरी दी है, उनमें नई पटना-नई दिल्ली, हावड़ा-नई दिल्ली, हैदराबाद-नई दिल्ली, मुंबई-नई दिल्ली एर्नाकुलम-गुवाहाटी शामिल है। रेलवे के मुताबिक नई वंदे साधारण ट्रेनों के सभी कोच द्वितीय श्रेणी के होंगे। रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे इसके अलावा कई योजनाओं का खाका खींचने में जुटा हुआ है। इन ट्रेनों को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा है।