शिक्षा
अब 22 जुलाई को होगी कंपार्टमेंट परीक्षा


LP Live, Muzaffarnagar: यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई गई है। यह परीक्षा अब 22 जुलाई को होगी,पहले यह परीक्षा 28 जून को होनी थी। जिले में सात सौ अधिक बच्चों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया हुआ है। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड ने 10वीं कक्षा की इंप्रूवमेंट एवं कंपार्टमेंट और इंटमीडिएट की कंपार्टमेंट की परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने पत्र जारी कर 22 जुलाई को परीक्षा कराए जाने के निर्देश दिए। नगर के राजकीय इंटर कालेज को परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। डीआईओएस ने बताया कि यहां हाईस्कूल के 365 और इंटरमीडिएट के 426 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।
