अखिलेश यादव को यूपी में सर्वाधिक सीट जीतकर भी नहीं ईवीएम पर भरोसा


LP Live, New Delhi: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेाश यादव ने कहा कि यदि उसकी यूपी में 80 सीटों पर भी जीत हो जाए तो वे ईवीएम पर कभी भरोसा नहीं करेंगे। यह बात उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए कही और केंद्र की मोदी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वे ईवीएम से जीतकर ही ईवीएम को हटाएंगे।
लोकसभा में मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए सपा सांसद अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि ईवीएम के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा और ईवीएम से जीतकर ही वे एक दिन ईवीएम को हटाने का काम करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि पेपर लीक होने की सच्चाई यह है कि सरकार युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है। इस दौरान उन्होंने अयोध्या की जीत को देश के परिपक्व मतदाता और हमारी मर्यादा की जीत करार दिया। अखिलेश यादव ने यूपी में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में दो लोगों के बीच प्रभुत्व की लड़ाई का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की नैतिक और इंडिया और पीडिए की सामाजित न्याय की जीत हुई है।

राहुल के बयान के कई हिस्सों को हटाया
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदू, अग्निवीर, किसान, मणिपुर, नीट, बेरोजगारी, नोटबंदी, जीएसटी, एमएसपी, हिंसा, भय, धर्म, अयोध्या जैसे अनेक मुद्दो पर अपने भाषण में विवादित भाषण दिये थे। इस संबन्ध में मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष के आदेश पर राहुल के बयान से ऐसे सभी अंशों को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। हटाए गए अंशों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा, आरएसएस पर की गई टिप्पणियां भीशामिल हैं। इस पर राहुल ने कहा कि मोदी जी की दुनिया में सच्चाई मिटाई जा सकती है, हकीकत में सच को नहीं मिटाया जा सकता।
