हरियाणा में दस रुपये बढ़ाया गन्ना मूल्य
अब किसानों को मिलेगा 372 रुपये प्रति कुंतल का गन्ना मूल्य

समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा
LP Live, Chandigarh: किसानों की गन्ना मूल्य बढ़ाने के मांग को लेकर चली आ रही मांग के बाद हरियाणा सरकार ने गन्ने के मूल्य में दस रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है। मसलन अब प्रदेश के किसानों को 362 रुपये के बजाए गन्ने का मूल्य 372 रुपये प्रित क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को प्रदेश में गन्ना मूल्य 362 रुपये में दस रुपये की बढोतरी करने का ऐलान किया। इस घोषणा के अनुसार अब किसानों को गन्ने मूल्य का 372 रुपये प्रित कुंतल का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बुधवार सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर पिराई सीजन 2022-23 के लिए गन्ने के मूल्य पर पुनर्विचार समिति की रिपोर्ट सौंपी। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा सहित कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले हरियाणा सरकार ने गन्ने की कीमत में सितंबर 2021 में 12 रुपये का इजाफा करके अब हरियाणा में गन्ने का रेट 362 रुपये किया था।
चीनी मिलों पर किसानों का आंदोलन
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से प्रदेश के किसानों ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी के आव्हान पर किसानों ने गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग को लेकर चीनी मिलों के समक्ष धरना व प्रदर्शन करके आंदोलन शुरू कर दिया था, जिसके कारण 20 जनवरी से प्रदेश की सभी और 16 चीनी मिलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई थी। चढूंनी ने चेतावनी दी थी कि जब तक सरकार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी नहीं करती, तब तक चीनी मिलों को चलने दिया जाएगा।
किसानों को 362 रुपये का मूल्य
हरियाणा में किसानों का गन्ना 372 रुपये प्रति कुंतल खरीदा जा रहा था। इसके लिए किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल और फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ भी बातचीत हुई, लेकिन किसानों के अपनी मांग पर अड़िग रहने से बातचीत बेनतीजा रही। बाद में सरकार ने गन्ना मूल्य को लेकर एक समिति का गठन किया, जिसने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। इसके बाद सरकार ने दस रुपये गन्ना मूल्य में वृद्धि करने का फैसला किया।
