हरियाणा में चिरायु योजना के लिए होगा स्वास्थ्य सर्वेक्षण
राष्ट्रपति मुर्मू 29 को करेंगी स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ


प्रदेश में 60 लाख गरीब परिवारों का सर्वे करने का लक्ष्य
LP Live, Chandigarh: प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार की गरीब परिवारों को भी शामिल करने के लिए चिरायु योजयना की पहल में जहां पांच दिसंबर को दस लाख कार्ड वितरित किये जाएंगे। वहीं सरकार ने चिरायु योजना का अंतोदय यारी गरीब परिवारों को देने के लिए एक स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना के तहत 60 लाख परिवारों का सर्वे करने का निर्णय लिया है। इस स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना का शुभारंभ 29 नवंबर को कुरुक्षेत्र में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित चिरायु हरियाणा योजना व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि चिरायु योजना का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना के तहत प्रदेश के 60 लाख अंतोदय परिवारों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही ई-उपचार योजना के तहत 1.8 करोड़ लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का डाटा उपलब्ध है। ऐसे सभी लोगों का स्वास्थ्य डाटा एकत्र करने के लिए ई-उपचार का युनिवर्सल पोर्टल बनाया जाएगा। बैठक में उन्होंने चिरायु हरियाणा योजना के कार्ड त्वरित गति बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि 5 दिसम्बर को इस योजना के 10 लाख कार्ड गांव व वार्ड स्तर पर बांटना सुनिश्चित किया जाए, ताकि चिरायु योजना में 28 लाख अंत्योदय परिवारों को स्वास्थ्य योजना का लाभ जल्द से जल्द मिल सके।

गांव स्तर पर बने कॉल सेंटर
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए ग्राम स्तर पर कॉल सेंटर बनाए जाएं,ताकि इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या व त्रुटि का समाधान आसानी से किया जा सके। चिरायु योजना का रजिस्ट्रेशन करने व स्वास्थ्य कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सरकारी मेडिकल केन्द्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि सिविल अस्पतालों में चिकित्सक, लेबोरेट्री, स्पेशलिस्ट की नियुक्ति करने के साथ साथ आईसीयू सुविधा उपलब्ध करवाने की ओर तेजी से कार्य किया जाए।
