हरियाणा में गरीबों को मिलेगा पांच लाख तक मुफ्त इलाज
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार
LP Live, Chandigarh: हरियाणा प्रदेश में अंत्योदय परिवारों अर्थात् गरीब परिवारों को साल में 5 लाख तक की मुफ़्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने जा रही है। इसके लिए मानेसर में 21 नवंबर को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का मुख्यमंत्री विस्तार की शुरुआत करेंगे।
सोमवार को आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम इस योजना के विस्तारीकरण से प्रदेश में करीब 29 लाख परिवारों के लगभग 1.24 करोड़ लोगों को इलाज का लाभ मिल सकेगा। इससे पहले गरीब परिवार आयुष्मान भारत की सूची में शामिल नहीं थे। यही नहीं राज्य सरकार ऐसे सभी व्यक्तियों के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं।
आय सीमा तय
राज्य सरकार ने यह बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में एसईसीसी सूची में शामिल परिवारों के अलावा ऐसे सभी परिवारों, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। एसईसीसी डाटा के अलावा इस योजना में शामिल किए जाने वाले अन्य परिवारों का 5 लाख रुपये तक का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।