उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

यूपी के 12 जिलों में लक्ष्य से अधिक टीबी के मरीज

LP Live, Lucknow: यूपी सरकार ने निजी अस्पताल से इलाज करा रहे टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन सुनिश्चित कराने के लिए प्रदेश में सात से 14 दिसम्बर तक चलाये गए विशेष अभियान में 8671 टीबी मरीज नोटिफाई किये हैं। मालूम हो कि योगी सरकार ने इस वर्ष निजी अस्पताल के नोटिफिकेशन का लक्ष्य दो लाख 24 हजार 300 तय किया था, जिसमें छह दिसम्बर तक 1,95,050 टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन किया जा चुका था। वहीं अभियान के माध्यम से यह संख्या बढ़कर दो लाख तीन हजार 721 पर पहुंच गई है। संयुक्त निदेशक (क्षय)/राज्य क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं।

टीबी की स्क्रीनिंग बढ़ाने और शीघ्र जांच पर योगी सरकार का है फोकस
डॉ. भटनागर का कहना है कि योगी सरकार का पूरा ध्यान टीबी की स्क्रीनिंग बढ़ाने और शीघ्र जांच कर टीबी की पुष्टि वाले मरीजों का शीघ्र इलाज शुरू करने पर है। इसके अलावा निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान बैंक खाते में प्रति माह 500 रुपये दिए जा रहे हैं, ताकि टीबी के शुरुआती इलाज के साथ-साथ इलाज के दौरान उचित पोषण भी सुनिश्चित किया जा सके। निजी अस्पताल के टीबी मरीजों का निक्षय पोर्टल पर नोटिफिकेशन होने से उन्हें निक्षय पोषण योजना का लाभ पहुंचाने और निक्षय मित्रों से जोड़ने में आसानी होगी। इससे सही पोषण के साथ भावनात्मक सहयोग भी उन्हें मिल सकेगा, जिससे वह जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। मालूम हो कि महानिदेशक- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें डॉ. दीपा त्यागी ने विशेष अभियान को लेकर प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और जिला क्षय रोग अधिकारियों को निर्देशित किया था कि नोटिफिकेशन बढ़ाने के साथ ही छूटे हुए मरीजों को निक्षय पोर्टल पर नोटिफाई कराना सुनिश्चित किया जाए।

कानपुर नगर में अभियान के दौरान सबसे अधिक नोटिफिकेशन
एक हफ्ते के विशेष अभियान के दौरान कानपुर नगर में सबसे अधिक 829, लखनऊ में 597, गाजियाबाद में 551, आगरा में 519 और मथुरा में 309 टीबी मरीज निजी अस्पताल के जरिये नोटिफाई किये गए। इन जिलों में निजी अस्पताल के नोटिफिकेशन को बढ़ाने में स्वयंसेवी संस्था एचएलएफपीपीटी और डॉक्टर्स फॉर यू की भी मदद ली जा रही है।

लक्ष्य से अधिक टीबी मरीज 
वर्ष 2023 में प्रदेश के हर जिलों के लिए निजी अस्पताल के जरिये टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश के 12 जिले इस लक्ष्य से अभी ही आगे निकल चुके हैं। इन जिलों में मथुरा अपने 10 हजार के लक्ष्य को पार करते हुए 14 दिसम्बर तक 13103 टीबी मरीजों को निजी अस्पताल के जरिये नोटिफाई कर चुका है। इसी तरह बरेली 8200 लक्ष्य के सापेक्ष 8821, अयोध्या 2400 की जगह 2783, मेरठ 6300 की जगह 6644, बिजनौर 3000 के सापेक्ष 3585, अलीगढ़ 6000 के सापेक्ष 6550, गोरखपुर 5000 के सापेक्ष 6355, बलिया 1800 के सापेक्ष 1907 टीबी मरीजों को निजी क्षेत्र के जरिये 14 दिसम्बर तक नोटिफाई करा चुके हैं। इसके अलावा जौनपुर जिले में 3700 के लक्ष्य से बढ़कर 3947 तो प्रतापगढ़ में 800 के सापेक्ष 858, गौतमबुद्धनगर में 4400 के सापेक्ष 4452 और अमेठी में 500 के सापेक्ष 517 टीबी मरीज निजी क्षेत्र के जरिये नोटिफाई किये गए हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button