ट्रेंडिंगराजनीतिराज्यस्वास्थ्यहरियाणा

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे 198 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

हरेक सेंटर के भवन निर्माण पर खर्च होगी 40 लाख की राशि

आयुष्मान भारत योजना के स्वास्थ्य सेवाओं को दिया जाएगा बढ़ावा
LP Live, Chandigarh: हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में ऐलान किया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेशभर में 79.20 करोड़ की राशि की लागत पर 198 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जाएंगे। सरकार प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण पर 40 लाख रुपये की राशि खर्च करेगी।

प्रदेश की सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की तरफ से इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को बजट जारी कर दिया हैं। सरकार की इस योजना में ज्यादातर उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया गया है। इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में 12 तरह की चिकित्सका सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इनमें प्रमुख रुप से गर्भवती महिलाओं की जांच, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इन सुविधाओं के चलते विशेषकर गर्भवती महिलाओं को प्रति माह नागरिक अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं रहेगी और वे अपने नजदीक की वेलनेस सेंटर पर जांच व दवाइयां ले सकेगी। इसके अलावा खांसी, जुकाम, बुखार, बीपी, शुगर आदि के मरीज अपने नजदीक की स्वास्थ्य जांच करवा सकेंगे। वृद्धावस्था संबंधित स्वास्थ्य जांच भी सेंटर पर करवा सकेंगे।

रेवाडी जिले में सर्वाधिक सेंटर
आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए जाने वाले 198 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में सर्वाधिक 45 सेंटर रेवाड़ी जिले में निर्मित होंगे। जबकि पानीपत जिले में 24, जींद जिले में 21, झज्जर में 17, रोहतक में 15, भिवानी में 12, कुरुक्षेत्र और कैथल जिले में 10-10, पलवल में 9, करनाल, चरखीदादरी और हिसार में 7-7, सोनीपत और यमुनानगर में 5-5, फतेहाबाद व महेंद्रगढ़ जिले में 2-2 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों बनाए जाएंगे। वेलनेस सेंटर में नियुक्त स्टाफ उनके क्षेत्र के हर गांव में घर-घर जाकर परिवार के हर सदस्य की स्वास्थ्य जांच करेंगे और इनका डिजिटल और फिजिकल रिकॉर्ड रखेंगी। डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने के लिए हर केंद्र पर दो टैबलेट दिए जाएंगे। वहीं वेलनेस सेंटर के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले तीस साल से अधिक उम्र के लोगों के बीपी, डायबिटीज व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की निशुल्क जांच की जाएगी और जरूरत के अनुसार उनको दवा और परामर्श दिया जाएगा।

इन गांवों का हुआ चयन
आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 21 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीण क्षेत्र में बनाएं जाएंगे। मुख्यालय की तरफ से भवन निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया गया हैं। डायरेक्टर जनरल हेल्थ के अनुसार जींद जिले के गांव बराह कलां, पड़ाना, पिंडारा, कालवा-1, खरकगागर, ढाठरथ, नगूरां, सिल्लाखेड़ी, अंटा, बडनपुर, उझाना, पीपलथा, बराह कलां, अलेवा, जुलाना, खरकरामजी, कालवा, जुलाना, उचाना, दनौदा, कंडेला में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नए भवन बनाए जाएंगे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button