हरियाणा

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित

पीआरटी का 15.83, टीजीटी का 16.46 और पीजीटी में 09.85 प्रतिशत उत्तीर्ण

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने इसी माह कराई थी परीक्षा
LP Live, Bhiwani: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। तीन स्तर पर हुई इस परीक्षा का परिणाम लेवल-1 (पीआरटी) 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) 09.85 प्रतिशत रहा।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि 3 व 4 दिसम्बर 2022 को बोर्ड द्वारा संचालित कराई गई लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 50,549 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें 14,482 पुरूषों में से 2,614 एवं 36,066 महिलाओं में से 5,389 उत्तीर्ण हुई। पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षाफल प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा। जबकि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 1,27,969 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 35,491 पुरुषों में से 7,394 एवं 92,475 महिलाओं में से 13,668 उत्तीर्ण हुई। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत रहा।

पीजीटी के निराशाजनक नतीजे
उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82,871 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23,328 पुरुषों में से 2,403 एवं 59,542 महिलाओं में से 5,759 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापिस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button