वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण पांच श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल
अर्धकुंवारी के निकट त्रिकुटा पहाड़ी से हुआ भूस्खलन, राहत व बचाव कार्य जारी

LP Live, Jammu: जम्मू कश्मीर में खराब मौसम और कटरा में भारी बारिश के कारण माता श्री वैष्णोदेवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार को हुए भूस्खलन के कारण पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गये हैं। यह हादसा अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने एनडीआरएफ को अलर्ट करते हुए राहत व बचाव कार्य शुरु कराया।

माता वैष्णोदेवी मार्ग पर हुए भूस्खलन की जानकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया पर दी। घटना के अनुसार बारिश के चलते माता श्री वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर दोपहर बाद करीब तीन बजे अर्धकुंवारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास मंगलवार को भूस्खलन में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हुए हैं। अभी भी कुछ लोगों के त्रिकुटा पहाड़ी से गिरे मलबे में दबे होने की आशंका है। रियासी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ एनडीआरएफ अलर्ट मोड पर हैं। राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरु कर दिया है। दूसरी ओर भारी बारिश के चलते हिमकोटी ट्रेक मार्ग पर यात्रा सुबह से ही स्थगित कर दी गई थी, लेकिन दोपहर 1.30 बजे तक पुराने मार्ग पर यात्रा जारी थी, जिसके बाद अधिकारियों ने मूसलाधार बारिश के मद्देनजर अगले आदेश तक इसे भी स्थगित करने का निर्णय लिया।
