संसद का शीतकालीन सत्र शुरु: विपक्ष के हंगामें दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित
विपक्षी दलों ने दोनों सदनों में अडानी मामले को लेकर किया हंगामा
संसद में संविधान दिवस को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू
LP Live, New Delhi: संसद के शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरु हुआ, जहां लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने अडानी मामले पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और स्वीकार न होने पर विपक्षी दलों ने हंगामा किया। इस हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। मंगलवार को संविधान दिवस के कारण संसद की कार्यवाही नहीं होगी, बल्कि संविधान भवन के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरु होने पर पहले सदन के सदस्य रहे वसंत राव चव्हाण और नूरुल इस्लाम तथा कुछ अन्य दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जब कार्यवाही दोबारा शुरु हुई तो विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में कांग्रेस के मणिकम टैगोर ने अडानी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया। टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया और गौतम अदाणी पर अभियोग चलाने के मुद्दे पर चर्चा की मांग की। नोटिस में कहा गया है कि इस मामले पर मोदी सरकार की चुप्पी भारत की अखंडता, अर्थव्यवस्था और वैश्विक प्रतिष्ठा को कमजोर करती है। जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री को घोटाले पर सवालों का जवाब देना चाहिए।
इसी प्रकार राज्यसभा की कार्यवाही शु़रु होते ही विपक्षी दलों ने अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका के रिश्वतखोरी के आरोपों के मुद्दे पर चर्चा की मांग खारिज किए जाने के बाद सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इसके बाद कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद भी हंगामा जारी रहा, तो सदन की कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
‘इलेक्ट्रॉनिक टैब’ पर ‘डिजिटल पेन’ से हाजिरी
शीतकालीन सत्र में भाग लेने वाले लोकसभा सदस्यों के पास ‘इलेक्ट्रॉनिक टैब’ पर ‘डिजिटल पेन’ का उपयोग करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का ऑप्शन है। संसद को कागज रहित बनाने की अध्यक्ष ओम बिरला की पहल के तहत लोकसभा कक्ष की लॉबी में चार ‘काउंटर’ पर ‘इलेक्ट्रॉनिक टैब’ रखे गए।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक
संसद सत्र में रणनीति बनाने को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक हुई. सुबह 10 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक इन नेताओं ने की। विपक्षी गठबंधन मणिपुर हिंसा और अदाणी ग्रुप के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों का मुद्दा उठा सकती है।
संविधान दिवस को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति
भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी। भारत के उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़; प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री, संसद सदस्य, दिल्ली स्थित मिशनों के प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
स्मारक सिक्के व डाक टिकट होगा जारी
भारत के संविधान को अंगीकृत किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट के अलावा भारत के संविधान का निर्माण: एक झलक” और “भारत के संविधान का निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा” शीर्षक से प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। इस मौके पर भारत के संविधान की कला को समर्पित पुस्तिका के अलावा संस्कृत में भारत के संविधान और मैथिली में भारत के संविधान का विमोचन किया जाना है। इस अवसर पर भारतीय संविधान की महिमा, इसके निर्माण और ऐतिहासिक यात्रा को दर्शाते हुए एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी।