श्रीराम स्वीट्स पर छापा, नही देते थे ग्राहक को बिल
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित श्रीराम स्वीट्स (समोसे वाले) के प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग जांच के लिए पहुंची। देर शाम तक टीम ने प्रतिष्ठान पर बैठकर ग्राहकों की आवाजाही की गिनती की।
स्टेट जीएसटी के संयुक्त आयुक्त जेएस शुक्ल के निर्देश पर उपायुक्त विवेक मिश्रा के नेतृत्व में एसआइबी टीम श्रीराम स्वीट्स पर पहुंची। टीम ने प्रतिष्ठान पर जाते ही सभी क्रय-विक्रय लेखाजोखा कब्जे में ले लिया। कई घंटे तक प्रतिष्ठान पर पहुंचने वाले ग्राहकों की संख्या और
खरीद को रिकार्ड किया गया। उपायुक्त विवेक मिश्रा ने बताया, मिठाई विक्रेता की लगातार शिकायत मिल रही थी कि वह ग्राहकों को बिल नहीं देता है। बिल मांगने वालों से पांच प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लेकर बिल देता था। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो शिकायत सत्य मिली। बुधवार को कई घंटे ग्राहकों की आवाजाही रिकार्ड की गई। देर रात तक जांच कर क्रय-विक्रय का हिसाब निकाला जा रहा है, जिसके बाद जुर्माना वसूला जाएगा। अन्य व्यापारियों पर भी टीम निगाह रखे हुए हैं।