LP Live, Desk: चित्रकूट जेल के अंदर बंदी पति से पत्नी को मिलवाने के खेल से पर्दा हटा है। एक कमरे से माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की पत्नी निखत को पकड़ा गया है। खुफिया सूचना पर डीएम व एसएसपी ने जेल में छापा मारकर निखत को पकड़ा है। जिस कमरे में निखत मिली, उसमें बाहर से ताला बंद था। डीएम व ए एसएसपी ने खुद अपने सामने ताला खुलवाया तो अंदर बंदी के साथ उसकी पत्नी पकड़ी गयी। सूचना है कि निखत हर दिन अवैध तरीके से जेल में अब्बास से 3-4 घंटे मुलाकात करती थी। पुलिस ने निखत को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जेलर संतोष कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय और 5 जेल वार्डन को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल सुपरिटेंडेंट अशोक सागर को सस्पेंड करने की सिफारिश शासन से की गई। उन्नाव के जेलर राजीव कुमार को सिंह चित्रकूट जेल का प्रभार दिया गया है।।