मुजफ्फरनगर में सरकारी अस्पताल का हाल, अल्ट्रासाउंड कराने को महीनों इंतजार


LP Live, Muzaffarnagar: जिला अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी और अफसरों की लापरवाही के बीच मरीजों की बेबसी सरकारी चिकित्सा सुविधा में बढ़ती जा रही है। ओपीडी से लेकर दवा लेने तक की मशक्कत के बीच वहां की सुविधाओं को पाने के लिए मरीज जद्दोजहद से गुजर रहा है। Lokpath Live की पड़ताल में अल्ट्रासाउंड के लिए मिल रही सुविधा का सच सामने आया है। मरीजों के सही इलाज के लिए चिकित्सक अल्ट्रासाउंड जांच तो लिख रहे हैं, लेकिन सामान्य प्रकिया में मरीजों का नंबर दो-दो महीने बाद आ रहा है। मरीज बेबस होकर दलालों के संपर्क में आने की मजबूरी भी जाहिर करते हैं।
जिला अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासाउंड सुविधा देने के लिए एक मशीन लगी हुई है। इस मशीन से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए डा. संजीव गुप्ता और डा. विनीत कुमार की तैनाती है। विभागीय रिकोर्ड के हिसाब से प्रतिदिन 20 से अधिक अल्ट्रासाउंड वहां किए जा रहे हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि आम मरीजों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दो-दो महीने तक इंतजार कराया जा रहा है, क्योंकि वहां दो बजे तक ही मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिल रही है। उधर, मरीज बेबस होकर अपने नंबर पर अल्ट्रासाउंड कराने के बाद सामने आने वाली जांच रिपोर्ट को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचता है, जिसमें उनका मर्ज और अधिक बढ़ा हुआ मिलता है। पड़ताल के दौरान टीम को अल्ट्रासाउंड केंद्र पर कई मरीज ऐसे मिले, जिन्हें मई में अल्ट्रासाउंड कराने की तिथि दी गई थी। मरीजों ने बताया कि एक व्यक्ति से स्टाफकर्मियों ने मिलवाया और गांधी जी कोड वर्ड नाम से सुविधा शुल्क वसूलने के बाद शुक्रवार को ही अल्ट्रासाउंड भी करा दिया। जिन्होंने दलालों के जरिए अपना अल्ट्रासाउंड कराया वह चिकित्सक को जांच रिपोर्ट दिखकर घर चले गए। आम प्रक्रिया में शामिल मरीज महीने बाद पहुंचकर ही अपना अल्ट्रासाउंड करा पाते हैं।

जिम्मेदार अधिकारी बता रहे मजबूरी: जिला अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय कुमार का कहना है कि जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए एक मशीन है और दो चिकित्सक तैनात है। ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है, जिस कारण अल्ट्रासाउंड भी अधिक मरीजों का करना होता है। इसके चलते मरीजों को निश्चित तिथि दी जाती है। ओपीडी वाले दिन सीमित समय होने के चलते सभी का अल्ट्रासाउंड करना संभव नही है।
